IDBI Bank Q3: मुनाफा 57 फीसदी बढ़कर 1458 करोड़ NII 17 फीसदी बढ़ी
एसेट क्वालिटी में तेज सुधार
तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी में तेज सुधार देखने को मिला है. बैंक के ग्रॉस एनपीए दिसंबर तिमाही में गिरावट के साथ 4.69 फीसदी पर रहे हैं. जो कि साल भर पहले 13.82 फीसदी पर थे. सितंबर तिमाही में भी ग्रॉस एनपीए दिसंबर तिमाही के आंकड़ों से ऊंचे यानि 4.9 फीसदी के स्तर पर थे.
नेट एनपीए दिसंबर तिमाही में घटकर 0.34 फीसदी के स्तर पर आ गए हैं. एक साल पहले नेट एनपीए 1.08 फीसदी पर थे. वहीं सितंबर तिमाही में नेट एनपीए 0.39 फीसदी के स्तर पर थे.
स्टॉक में दिखी तेज बढ़त
नतीजे जारी होने के बाद बैंक के स्टॉक में तेज बढ़त देखने को मिली है. कारोबार के दौरान स्टॉक में 11 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है जिसके साथ स्टॉक साल के नए उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. नतीजों के बाद स्टॉक 69.67 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 77.47 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा जो कि स्टॉक का साल का नया उच्चतम स्तर भी है