Kotak Mahindra Bank वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान यह राशि एक या अधिक किश्तों या सीरीज में जुटाएगी। 20 जनवरी के कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर BSE पर 1,806.45 रुपये पर बंद हुए हैं, जो पिछले दिन के बंद के मुकाबले 2.3 फीसदी अधिक है
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के बोर्ड ने नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर यानी NCD जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी 10000
करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। आज 20 जनवरी को कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी। बोर्ड ने आज हुई बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर
10,000 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए अनसिक्योर्ड, रिडीमेबल, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
फाइलिंग में आगे कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान यह राशि एक या अधिक किश्तों या सीरीज में जुटाने की योजना है। 20 जनवरी के कोटक महिंद्रा बैंक
के शेयर BSE पर 1,806.45 रुपये पर बंद हुए हैं, जो पिछले दिन के बंद के मुकाबले 2.3 फीसदी अधिक है।