Interim Budget 2024 Team: बजट देश के सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स में एक होता है. बजट बनाने का काम आम तौर पर डॉक्यूमेंट्स पेश करने से छह महीने पहले शुरू हो जाता है
कुछ ही महीनों बाद भारत में लोकसभा चुनाव (Election 2024) होने वाले हैं. इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट 2024-25 पेश करेंगी. देश का केंद्रीय बजट हर साल डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की ओर से तैयार किया जाता है. यह डिपार्टमेंट यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के तहत ऑपरेट होता है. केंद्रीय बजट का ड्रॉफ्ट तैयार करने की जिम्मेदारी PMO और वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की होती है. ये बेहद ही कठिन काम है.
बजट टीम (Budget Team)
इस साल संसद में अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया जाएगा. केंद्रीय बजट तैयार करने की जिम्मेदारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और एक पूरी टीम के हाथों में होती है, जिसमें कई प्रमुख सदस्य होते हैं. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बजट टीम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी के मिश्रा सहित चार अतिरिक्त सचिव भी बजट बनाने की तैयारियों में शामिल हैं. इन अतिरिक्त सचिवों में अरविंद श्रीवास्तव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव, हरि रंजन राव और आतिश चंद्रा शामिल हैं.
टीवी सोमनाथन (TV Somanathan)
वित्त सचिव सोमनाथन व्यय विभाग की देखरेख करते हैं और वित्तीय आवंटन पर वित्त मंत्री को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत जैसी महत्वपूर्ण सरकारी पहल को लागू करने में अहम भूमिका निभाई है. तमिलनाडु कैडर के अधिकारी वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, वित्त मंत्रालय में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान खतरनाक नतीजों को रोकने के लिए योजनाओं को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने मंत्रालयों में कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ाने में भी अहम योगदान दिया है, जो फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए 10 लाख करोड़ रुपए है. वित्त मंत्रालय में शामिल होने से पहले सोमनाथन ने पीएमओ में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया.
पीके मिश्रा (PK Mishra)
पीके मिश्रा सरकार के सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मामलों की देखरेख करते हैं. एक कैबिनेट-रैंकिंग अधिकारी के रूप में वह सभी मंत्रालयों में प्रधानमंत्री के सहायक हैं.
अरविंद श्रीवास्तव (Arvind Shrivastava)
पीएमओ में वित्त और अर्थव्यवस्था अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव कर्नाटक कैडर से 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनके दायरे में वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और नीति आयोग आते हैं. वह वित्त मंत्रालय से पीएमओ में शामिल हुए जहां वह संयुक्त सचिव थे.
पुण्य सलिला श्रीवास्तव (Punya Salila Srivastava)
पुण्य सलिला श्रीवास्तव को नवंबर 2020 से अक्टूबर 2021 तक गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद वह पीएमओ में चली गईं. वह एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर की 1993 बैच की आईएएस अधिकारी है. इसके साथ ही वह उस टीम का हिस्सा थीं, जो कोविड महामारी के दौरान रोजाना मीडिया को जानकारी देती थी. वह सामाजिक और कल्याण कार्यक्षेत्र भी संभालती हैं.
हरि रंजन राव (Hari Ranjan Rao)
हरि रंजन राव मध्यप्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह पीएमओ में प्रौद्योगिकी और शासन कार्यक्षेत्र देखते हैं. राव मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूर्व सचिव हैं और उन्होंने एमपी पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया है. पीएमओ में शामिल होने से पहले वह दूरसंचार विभाग में कार्य करते थे.
आतिश चंद्रा (Atish Chandra)
आतिश चंद्रा 1994 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह ग्रामीण विकास विभाग देखते हैं. पीएमओ में शामिल होने से पहले चंद्रा भारतीय खाद्य निगम के सीएमडी का पद संभाल रहे थे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने 1 फरवरी को संसद भवन में बजट पेश करेंगी. यह आम चुनाव से पहले वोट-ऑन-अकाउंट बजट होगा.