Colgate Q3 Earnings: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी, कंपनी का मुनाफा 36% बढ़ा

shubham jain
4 Min Read
Colgate Q3 Earnings

Colgate Q3 Earnings: कंपनी की कमाई बीते साल इसी तिमाही में 1291 करोड़ थी, जो इस बार बढ़कर 1396 करोड़ रुपये हो गई है. इसके अलावा मुनाफे की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 330 करोड़ रुपये हो गया है

Colgate Q3 Earnings: कोलगेट कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी की कमाई और मुनाफे में इजाफा दर्ज हुआ है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उनकी कमाई बीते साल की इसी तिमाही की तुलना में 8 फीसदी बढ़ी है

कंपनी की कमाई बीते साल इसी तिमाही में 1291 करोड़ थी, जो इस बार बढ़कर 1396 करोड़ रुपये हो गई है. इसके अलावा मुनाफे की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 330 करोड़ रुपये हो गया है.
EBITDA में इजाफा
बीते साल 2023 की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 243 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन के मामले में भी कंपनी ने इजाफा दर्ज किया है. कंपनी का EBITDA मार्जिन 28 फीसदी से बढ़कर 33 फीसदी हो गया है
ये इजाफा करीब 500bps का रहा है. कंपनी के EBITDA में भी इजाफा दर्ज हुआ है. कंपनी का EBITDA बीते साल 2023 की इसी तिमाही में 362 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 469 करोड़ रुपये हो गया है. ये इजाफा करीब 29 फीसदी का रहा है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
Colgate Palmolive के स्टॉक की बात  में 3.46 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि इस स्टॉक ने 1 महीने में 7.03 फीसदी, 3 महीने में 20.16 फीसदी, 1 साल में 69.07 फीसदी और 3 साल में 64.31 फीसदी रिटर्न दर्ज किया है.
स्टॉक का भावकरें तो 1 हफ्ते
Colgate Palmolive के स्टॉक भाव की बात करें तो शनिवार को बाजार बंद होने तक ये 2536.2 पर कारोबार कर रहा था. शनिवार को स्टॉक में 1.84 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इस तेजी में स्टॉक ने करीब 45.80 प्वाइंट्स का उछाल दर्ज हुआ. स्टॉक के 52 वीक रेंज की बात करें तो इसका लो 1434.60 और हाई 2550 पर रहा है.
कंपनी में हिस्सेदारी
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी पर नजर डालें को दिसंबर 2022 से लगातार 51 फीसदी बनी हुई है. इसके बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 24.62 फीसदी, घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 5.88 फीसदी और पब्लिक की हिस्सेदारी 18.5 फीसदी बनी हुई है
बिजनेस की लेटेस्ट खबर, , शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ यहा   पर मिलेगी. marketkikhabarr.com

डिस्क्लेमर:marketkikhabarr.comपर दिए गए वि चार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है।

यूजर्स को मार्केटकीखबर. com  की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *