Stocks To Watch : 23 जनवरी मंगलवार को जबरदस्त एक्शन के लिए रहें तैयार, नतीजों के साथ कई बड़ी खबरों पर नजर

shubham jain
5 Min Read
Stocks To Watch : शनिवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने नतीजे जारी किए हैं. इसके अलावा कुछ कंपनियों को लेकर खबरें भी आई हैं, जिसका रिकएक्शन मंगलवार को बाजार खुलने के बाद दिखेगा

Stocks To Watch : शनिवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने नतीजे जारी किए हैं. इसके अलावा कुछ कंपनियों को लेकर खबरें भी आई हैं, जिसका रिकएक्शन मंगलवार को बाजार खुलने के बाद दिखेगा

Sony-Zee Deal
Sony-Zee Deal

Zee Entertainment : Sony Pictures के साथ 10 अरब डॉलर की डील रद्द हो चुकी है. 22 जनवरी को Sony की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. डील रद्द होने के बाद Zee ने कहा कि Sony ने टर्मिनेशन फीस के तौर पर 90 मिलियन डॉलर की मांग की है. Zee फिलहाल उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रही है

Coforge Q3 Results
Coforge Q3 Results

Coforge : तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे तिमाही आधार पर बेहतर रहे हैं. आय में 1.8%, मुनाफे में 31.5% की ग्रोथ रही है. पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी की मार्जिन में 201 बेसिस प्वॉइंट का सुधार रहा. लगातार 8वीं तिमाही में 300 मिलियन डॉलर से ज्यादा के डील मिले हैं. नतीजों के साथ ही ₹19 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है

Stocks To Watch

Tata Steel : Tinplate के योग्य शेयरहोल्डर्स के लिए 8.65 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है. मर्जर प्रक्रिया के तहत Tata Steel के हर 33 शेयर के बदले Tinplate के 10 शेयर जारी होंगे. सितंबर 2023 में ही Tata Steel ने 7 सब्सिडियरीज के मर्जर की मंजूरी दी थी. इसमें Tata Steel Long Products, Tata Metaliks, Tinplate, TRF, Indian Steel & Works, Tata Steel Mining और S&T Mining

Spandana Sphoorty : तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर ₹71 करोड से बढ़कर ₹127.3 करोड़ पर रहा. ब्याज से आय (NII) भी 233.9 करोड़ से 61% बढ़कर 375.9 करोड़ रही. AUM सालाना आधार पर 52% बढ़कर ₹10,404 करोड़ रहा. डिस्बर्समेंट भी 8% बढ़कर ₹2361 करोड़ रहा

Colgate Q3 Earnings
Colgate Q3 Earnings

Colgate – Palmolive : दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार 243 करोड़ से 36% बढ़कर 330 करोड़ रही. सालाना आधार पर आय में भी 8% बढ़कर 1396 करोड़ रहा. EBITDA भी 29% बढ़कर 469 करोड़ रहा. मार्जिन में पिछले साल के मुकाबले 500 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की, जिसके बाद 33% रही

Siti Networks : कंपनी ने कहा है कि CoC ने रिजॉल्युशन प्लान के लिए डेडलाइन को बढ़ा दिया है. अब नई तारीख 1 मार्च 2024 तक है

Tata Motors : कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. इलेक्ट्रिक वाहनों समेत सभी कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 0.7% की बढ़ोतरी करेगी. नई कीमतें 1 फरवरी 2024 से लागू हो रही है.

Cyient : अमेरिका में चल रहे एंटीट्रस्ट मुकदमे का सेटलमेंट 7.4 मिलियन डॉलर में हो गया है. कंपनी की अमेरिकी ईकाई इंश्योरेंस की रकम से यह सेटलमेंट पूरा करेगी

Stocks To Watch

Vikas Lifecare : कंपनी दुबई की SKY 2.0 Club में 60% हिस्सा 79 मिलियन (करीब ₹650 करोड़) में अधिग्रहण करेगी. चालू कारोबारी साल में यह अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होगी. SKY 2.0 Club मिडिल ईस्ट और एशिया की सबसे बड़ी नाइट क्लब है.

Elecon Engineering : कंपनी को ArcelorMittal Nippon Steel India से 82.78 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी गुजरात के सूरत स्थित हजीरा प्लांट में कन्वेयर बेल्ट मैकेनिकल इक्विपमेंट और टेक्नोलॉजिकल स्ट्रक्चर तैयार करेगी.

Karuu Vysya Bank : तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 42.56% बढ़कर ₹412 करोड़ रहा. जबकि, एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार देखने को मिला है. बैंक का GNPA 112 bps सुधरकर 1.58% थी.

ICICI Bank : दिसंबर तिमाही में बैंक का सालाना आधार पर 23.6% बढ़कर ₹10,272 करोड़ रहा. जबकि, ब्याज से आय भी सालाना आधार पर 13.4% बढ़कर ₹18,678 करोड़ रहा.

Kotak Mahindra Bank : कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 8% की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी का मुनाफा ₹3005 करोड़ रहा. ब्याज से आय भी सालाना आधार पर 16% बढ़कर 6,553 करोड़ रहा. बैंक का प्रोविजन इस दौरान पिछले साल के 149 करोड़ के मुकाबले ₹579 करोड़ रहा

Sony-Zee Deal: 10 अरब डॉलर की मर्जर डील रद्द होने के बाद अयोध्या पहुंचकर पुनीत गोयनका ने दिया बड़ा ये बयान

Hot Stocks: 3-4 हफ्तों में ही 21% तक की बंपर कमाई के लिए इन 3 शेयरों पर लगाएं दांव

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *