Bajaj Auto Q3: कंपनी का तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 1491 करोड़ रुपये से बढ़कर 2042 करोड़ रुपये रहा है यानि इसमें 37 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं आय पिछले साल के मुकाबले 30.1 फीसदी बढ़कर 12114 करोड़ रुपये रही है
बजाज ऑटो ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के द्वारा जारी किए गए आंकड़े बाजार के अनुमानों से बेहतर रहे हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 37 फीसदी बढ़ा है. वहीं आय और एबिटडा 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. मार्जिन में बढ़त देखने को मिली है. वहीं बाजार के अनुमानों के मुकाबले नतीजे 2 से 3 फीसदी के करीब ज्यादा रहे हैं. बुधवार के कारोबार में स्टॉक 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 7213 के स्तर पर बंद हुआ है.
Contents
कैसे रहे तिमाही नतीजे
जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी का तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 1491 करोड़ रुपये से बढ़कर 2042 करोड़ रुपये रहा है यानि इसमें 37 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं आय पिछले साल के मुकाबले 30.1 फीसदी बढ़कर 12114 करोड़ रुपये रही है. एबिटडा में साल दर साल आधार पर 36.8 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई और ये 1776 करोड़ रुपये से बढ़कर 2430 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. मार्जिन में 100 बेस अंक की बढ़त देखने को मिली है. वहीं दिसंबर तिमाही में मार्जिन 20.1 फीसदी रहा है जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही में 19.1 फीसदी के स्तर पर था.
Bajaj Auto Q3
कैसा रहा अनुमानों के मुकाबले प्रदर्शन
कंपनी के आंकड़े अनुमानों से ज्यादा रहे हैं. सीएनबीसी टीवी 18 के पोल के अनुसार मुनाफा 1983 करोड़ रुपये रह सकता है. हालांकि वास्तविक आंकड़े इससे 3 फीसदी अधिक रहे हैं. रेवन्यू के लिए पोल में 11896 करोड़ रुपये का अनुमान दिया गया था हालांकि वास्तविक आंकड़े इससे 1.8 फीसदी अधिक रहे हैं. बाजार का अनुमान था कि एबिटडा 2356 करोड़ रुपये रहेगा लेकिन नतीजे इससे 3.1 फीसदी ऊपर रहे. वहीं 19.8 फीसदी के मार्जिन के अनुमान के मुकाबले वास्तविक मार्जिन 20.1 फीसदी रहा है.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
Bajaj Auto Q3
बुधवार को स्टॉक 1.6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है. स्टॉक निवेशकों के लिए बीते एक साल में तेज रिटर्न का मौका साबित हुआ है. एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को 96 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानि निवेशकों की रकम इस दौरान करीब दोगुना हो गई है. इसमें से बीते 3 महीने में स्टॉक में तेजी की रफ्तार बढ़ी और इस दौरान रिटर्न 33 फीसदी रहा था. एक महीने में स्टॉक 13 फीसदी बढ़ा है.
marketkikhabarr.com पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)