Share Market outlook : full positivity के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 25 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

shubham jain
2 Min Read
Share Market Closing Bell

Stock Market outlook:आज लगभग 2373 शेयर बढ़े हैं। 1288 शेयर गिरे हैं। वहीं, 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टरों में ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, तेल और गैस और पावर 1-2 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इडेक्सों में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

Stock market report.Stock Market:24 जनवरी के वोलेटाइल कारोबारी सत्र में बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 21,450 के ऊपर कीक्लोजिंग देने में कामयाब रहा है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स689.76 अंक या 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 71,060.31 पर और निफ्टी 215.20 अंक या 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 21,454 पर
बंद हुआ है। आज लगभग 2373 शेयर बढ़े हैं। 1288 शेयर गिरे हैं। वहीं,हीं 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टरों में ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी,
मेटल, तेल और गैस और पावर 1-2 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इडेक्सों में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

share market outlook

हिंडाल्को इंडस्ट्री ज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि
आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी केआज के टॉप लूजर रहे।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्सने एक पियर्सिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो तेजी का संकेत। इसके साथ ही निफ्टी
आरएसआई ने हिडेन बुलिश डाइवर्जेंस के साथ मिलकर एक बुलिश साइफर पैटर्न बनाया है और ट्रेंड बदलने का संकेत दिया है। अब निफ्टी के लिए 21,500 पर
तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। उसके बाद 21,700 पर अगले रजिस्टेंस हैं। जबकि 21,200 के स्तर पर इसके लिए सपोर्ट दिख रहा है

Share Market Closing Bell : Indian share market full Green में close हुए. 25 जनवरी सीरीज एक्सपायरी से पहले sensex और nifty positive sign के साथ बंद हुए

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *