रेड की स्थति अभी समाप्त नहीं हुई है
देश की सबसे बड़ी वायर और कैबल कंपनी Polycab India Ltd में पिछले दिनों इनकम टैक्स नोटिस और जांच के बाद हलचल मची और इसका शेयर अपने टॉप लेवल से 25 प्रतिशत नीचे आ गया. 11 जनवरी को इसके शेयर ने 3800 रुपए के निचले लेवल को छुआ और अभी इसमें हालात सुधरे नहीं लग रहे हैं. हालांकि बुधवार को यह 4490 के लेवल पर ट्रेड कर रहा हे , लेकिन बड़ी गिरावट के बाद यह लेवल रिट्रेसमेंट ही कहा जा कता है.