Adani Energy Q3 Results: तिमाही नतीजों के बाद शेयर 4 फीसदी बढ़कर 1100 रुपये के पार पहुंच गया..
Adani Energy Q3 Results: अदाणी ग्रुप एक और कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. साल दर साल के आधार पर यानि कारोबारी साल 2022-23 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 475 करोड़ रुपये से गिरकर 325 करोड़ रुपये पर आ गया है.
Adani Energy के तिमाही नतीजे-
साल दर साल के आधार पर यानि कारोबारी साल 2022-23 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी की आमदनी बढ़ी है. ये 3,552 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,563 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA यानि कामकाजी मुनाफा 1,478 करोड़ से बढ़कर 1,527 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन गिरे है. ये 41.6% से घटकर 33.5% पर आ गए है
Adani Energy के शेयर का प्रदर्शन- एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी टूटा है. तीन महीने में 45 फीसदी बढ़ा है. वहीं, एक साल में शेयर में 45 फीसदी की गिरावट आई है. तीन साल में शेयर नमे 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Latent View Analytics Ltd Q3 Results: साल दर साल के आधार पर यानि कारोबारी साल 2022-23 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिरा है. ये 52.4 करोड़ रुपये से घटकर 46.5 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी की आमदनी बढ़ी है. इस दौरान आमदनी 145.3 करोड़ से बढ़कर 185.6 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA 43 करोड़ से बढ़कर 56.7 करोड़ रुपये हो गया है.
Latest View Analytics के शेयर में तेजी- तिमाही नतीजों के बाद शेयर 6 फीसदी बढ़कर 480 रुपये के पार पहुंच गया. तीन महीने में शेयर 12 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर 30 फीसदी बढ़ा है..
डिस्क्लेमर: marketkikhabarr.com पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.