Adani power ने कुछ ही घंटों में किए 3 बड़े एलान, सोमवार को शेयर पर होगा असर

shubham jain
3 Min Read
Adani power

 Adani power अदाणी ग्रुप की बड़ी कंपनी अदाणी पावर ने आज बाजार बंद होने के बाद कई बड़ें एलान किए हैं, जिनका असर सोमवार को शेयरों पर देखने को मिल सकता है

adani power
adani power

अदाणी ग्रुप की बड़ी कंपनी अदाणी पावर ने आज बाजार बंद होने के बाद कई बड़ें एलान किए हैं, जिनका असर सोमवार को शेयरों पर देखने को मिल सकता है. अदाणी पावर लिमिटेड ने 540 करोड़ रुपये में अपनी दो सब्सिडियरीज को अदाणीकॉनेक्स प्राइवेट (AdaniConnex Pvt) को बेचने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है. कहा गया है कि हिस्सेदारी बेचने के बाद AIPL और IBPL सब्सिडियरीज नहीं रह जाएंगी.

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार अदाणी पावर Aviceda Infra Park में 190 करोड़ रुपये में 100 फीसदी हिस्सेदारी और Innovant Buildwell में 100 फीसदी हिस्सेदारी 350 करोड़ रुपये में अदाणीकॉनेक्स को बेचेगी.

Adani power

Aviceda Infra अपनी या लीज्ड प्रॉपर्टीज के साथ रियल एस्टेट एक्टिविटीज में शामिल है, जबकि जबकि Aviceda Infra लैंड ट्रांसपोर्ट में शामिल है. अदाणी एंटरप्राइजेज और EdgeConneX के बीच AdaniConnex एक ज्वाइंट वेंचर है.

adani power
adani power

कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ मैनेजमेंट में बड़े बदलाव का एलान भी किया है. कंपनी ने नए सीएफओ की नियुक्ति की है. दिलीप कुमार झा 1 अप्रैल 2024 से अदाणी पावर के CFO का पद संभालेंगे. साल 2010 से वो अदाणी ग्रुप के साथ जुड़े हुए है.

अदाणी ग्रुप की बड़ी कंपनी अदाणी पावर ने वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस दौरान कंपनी के मुनाफे में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का मुनाफा बढ़कर 2738 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 8.8 करोड़ रुपये पर था.

वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 12,991.4 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 7764.4 करोड़ रुपये पर थी. अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर की आय में यह बढ़ोतरी 67 फीसदी की है

How To Take Care Of Your Car In Winters : सर्दियों में आपकी कार बिल्कुल खराब नहीं होगी, अगर फॉलो किए ये 10 टिप्स

 

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *