Bajaj Finance Q3: अनुमान से बेहतर रहे नतीजे, Profit 22% बढ़कर 3639 करोड़ रुपये

shubham jain
3 Min Read
Bajaj Finance Q3

Bajaj Finance Q3 मुनाफा और नेट इंट्रेस्ट इनकम बाजार के अनुमानों से बेहतर रही है. मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम में इस अवधि में 25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

Bajaj Finance Q3
Bajaj Finance Q3

बजाज फाइनेंस ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. एनबीएफसी का मुनाफा और नेट इंट्रेस्ट इनकम बाजार के अनुमानों से बेहतर रही है. मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम में इस अवधि में 25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. सोमवार के कारोबार में नतीजे आने से पहले स्टॉक में बढ़त का रुख रहा और स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे
बजाज फाइनेंस का दिसंबर तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 22.4 फीसदी की बढ़त के साथ 3639 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले कंपनी ने 2973 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. वहीं सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में 3591 करोड़ रुपये के मुनाफे के अनुमान दिया था. यानि कंपनी का मुनाफा अनुमान से भी 1.3 फीसदी अधिक रहा है.
कंपनी की नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 24.9 फीसदी की बढ़त के साथ 9293 करोड़ रुपये रही है जो कि एक साल पहले 7436 करोड़ रुपये थी. अनुमान 7610 करोड़ रुपये का था. यानि एनआईआई अनुमान से 22 फीसदी ज्यादा रही है.
.

वहीं कंपनी के एनपीए में सितंबर तिमाही के मुकाबले हल्की बढ़त देखने को मिली है. दिसंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए 0.95 फीसदी पर रहा है. सितंबर तिमाही के लिए ये आंकड़ा 0.91 फीसदी था. वहीं नेट एनपीए 0.37 फीसदी पर रहे हैं जो कि इससे पिछली तिमाही में 0.31 फीसदी पर थे.
Bajaj Finance Q3
Bajaj Finance Q3
हालांकि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले एसेट क्वालिटी में सुधार रहा है. पिछले साल की इसी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 1.14 फीसदी और नेट एनपीए 0.41 फीसदी पर था.
तिमाही के दौरान कंपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट 35 फीसदी की बढ़त के साथ 3.11 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गए. एक साल पहले एयूएम 2.31 लाख करोड़ रुपये पर थे.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
स्टॉक सोमवार के कारोबार में 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 7187 के स्तर पर बंद हुआ है. कारोबार के दौरान स्टॉक 7224 के स्तर तक पहुंचा था. एक साल पहले स्टॉक 6000 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा था. बजाज फाइनेंस देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानि एनबीएफसी है. कंपनी लोन, इंश्योरेंस से जुड़ी सर्विस ऑफर करती है. कंपनी अपने ग्राहकों को डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट भी ऑफर कर रही है.
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *