Budget 2024 : नॉर्थ ब्लॉक में पूरी हुई budget से पहले की ‘हलवा सेरेमनी’, 01 फरवरी को पेश होगा बजट

shubham jain
4 Min Read
budget 2024

Budget 2024 अंतरिम यूनियन बजट 2024 को तैयार करने के अंतिम चरण की शुरुआत हलवा सेरेमनी के साथ हो गई है. ये सेरेमनी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में संपन्न की गई. बजट पहली फरवरी को पेश होगा

budget 2024 हलवा सेरेमनी'
budget 2024 हलवा सेरेमनी

 Budget 2024 : 1 फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा पेपरलेस फॉर्म में अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट यानी बजट के साथ ही अनुदान की मांग, वित्त विधेयक सहित केंद्रीय बजट से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट “यूनियन बजट मोबाइल ऐप” पर उपलब्ध होंगे

बजट 2024 को तैयार करने का अंतिम चरण हलवा सेरेमनी के साथ बुधवार से शुरू हो गया है. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में हलवा सेरेमनी आयोजित की गई. वित्त मंत्रालय ने एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने लिखा कि अंतरिम यूनियन बजट 2024 को तैयार करने के अंतिम चरण की शुरुआत हलवा सेरेमनी के साथ हो गई है. ये सेरेमनी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री डॉ भगवत कराड की मौजूदगी में संपन्न हुई. हलवा सेरेमनी बजट के लिए काउंटडाउन की शुरुआत मानी जाती है और हर साल बजट पेश होने से करीब एक हफ्ते पहले ये परंपरा मनाई जाती है.

क्या दी है वित्त मंत्रालय ने जानकारी

Budget 2024

budget 2024
budget 2024
दी गई जानकारी के अनुसार हलवा सेरेमनी में केंद्रीय मंत्रियों के साथ वित्त सचिव डॉ टी वी सोमनाथन, अजय सेठ सचिव इकोनॉमिक अफेयर्स, तुहीन कांत पांडे सचिव दीपम, संजय मल्होत्रा सचिव रेवेन्यू, नितिन गुप्ता चेयरमैन सीबीडीटी, संजय कुमार अग्रवाल चेयरमैन सीबीआईसी, आशीष वाच्छानी एडिशनल सेक्रेटरी बजट भी मौजूद थे.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि पिछले 3 पूर्ण बजट की तरह अंतरिम बजट भी पेपरलेस होगा. बजट को पहली फरवरी 2024 को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्रालय के मुताबिक बजट को यूनियन बजट मोबाइल एप पर भी पढ़ा जा सकेगा. ये वित्त मंत्री का भाषण पूरा होने के साथ एप पर जारी कर दिया जाएगा.
क्या है हलवा सेरेमनी
हलवा सेरेमनी बजट से जुड़ी एक अहम परंपरा है और ये बजट तैयार करने की प्रक्रिया का अंतिम लेकिन सबसे अहम चरण की शुरुआत है. दरअसल बजट तैयार करने का काम महीनों पहले से शुरू हो जाता है. वित्त मंत्री अधिकारियों इंडस्ट्री आदि के साथ बात कर बजट प्रस्ताव को अंतिम रूप देते हैं. जब बजट तैयार हो जाता है तब बजट की छपाई का काम शुरू होता है. इसी काम की शुरुआत में मीठा बनाने की परंपरा निभाई जाती है जिसमें हलवा बनाया जाता है. ये परंपरा लगातार चली आ रही है और कोविड संकट को छोड़कर इसका लगातार पालन किया गया है. हलवा सेरेमनी के बाद बजट छपाई से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी बजट भाषण के पेश होने तक कड़ी सुरक्षा में किसी भी संपर्क से दूर रहते हैं.
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *