Coforge Q3 Results : कंपनी ने 22 जनवरी 2024 को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. मार्जिन और कामकाजी मुनाफे के साथ नई डील के मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. कंपनी ने डिविडेंड का भी एलान किया है
मिडकैप आईटी कंपनी Coforge ने कारोबारी साल 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. देश की बड़ी ग्लोबल आईटी सॉल्युशन कंपनी के नतीजे तिमाही आधार पर बेहतर नजर आ रहे हैं. कंपनी का EBITDA, आय और मुनाफे में पिछली तिमाही के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन रहा है. तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने तीन बड़ी डील साइन की है. Coforge ने नतीजों के साथ ही डिविडेंड का भी एलान किया है
Contents
Coforge Q3 Revenue :.
तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय ₹2,323.3 करोड़ रही. तिमाही आधार पर इसमें 2.1% की ग्रोथ रही. जबकि, इस दौरान डॉलर आय 282 मिलियन डॉलर रही. तिमाही आधार पर कॉन्सटैंट करेंसी आय में 1.8% की ग्रोथ देखने को मिली है.
Coforge Q3 Profit : कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा इस दौरान ₹238 करोड़ रहा. जबकि, पिछली तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा ₹181 करोड़ था. तिमाही आधार पर इसमें 31.5% की ग्रोथ देखने को मिली है.
Coforge Q3 EBITDA : दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA ₹401.2 करोड़ रहा. दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा ₹347.4 करोड़ पर था. तिमाही आधार पर इसमें 15.5% की ग्रोथ दिखी.
Coforge Q3 EBITDA Margin : मार्जिन की बात करें तो तिमाही आधार पर इसमें भी बड़ा सुधार देखने को मिला है. दूसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी की मार्जिन 201 बेसिस प्वॉइंट सुधरकर 18% रही.
Coforge Q3 Dividend : तीसरी तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है. कंनपी ने ₹19 प्रति शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. इसका पेमेंट 5 फरवरी 2024 तक कर दिया जाएगा.
दिसंबर तिमाही में Coforge को कुल 354 मिलियन डॉलर के ऑर्डर मिले हैं. ये लगातार 8वीं तिमाही है, जब कंपनी को 300 मिलियन डॉलर के ऑर्डर मिले हैं. इसके साथ ही अगले 12 महीने में कंपनी को कुल 974 मिलियन डॉलर के ऑर्डरबुक को पूरा करना है. कंपनी ने इस दौरान 7 नए क्लाइंट्स जोड़े हैं.
नतीजों के बाद Coforge के CEO, सुधीर सिंह ने कहा, “हम उन चंद कंपनियों में हैं, जिन्होंने साल के शुरुआत में ही स्पष्ट ग्रोथ गाइडेंस दिया था. हम मुश्किल साल में आय ग्रोथ गाइडेंस को पूरा करने के लिए सक्षम हैं.”