Gold silver price today: सोने चांदी के बढ़े दाम, जानें कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर 2024

shubham jain
3 Min Read

Gold silver price today: सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Gold silver price today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में आज तेजी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 71,700 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 89,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है।

सोना हुआ महंगा
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 125 रुपये की तेजी के साथ 71,575 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 225 रुपये की तेजी के साथ 71,675 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,692 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,572 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

gold prices

चांदी के वायदा भाव में तेजी.
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 545 रुपये की तेजी के साथ 89,365 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 495 रुपये की तेजी के साथ 89,315 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 89,427 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 89,310 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

gold price above 2000$

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। Comex पर सोना 2,333.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,329 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 10.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,339.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.53 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.39 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.19 डॉलर की तेजी के साथ 29.58 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

TCS SHARE NEWS : TCS को तगड़ा झटका, अमेरिकी अदालत ने ठोका 194 मिलियन डॉलर का जुर्माना

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *