How To Take Care Of Your Car In Winters: सर्दियों में कार को मैंटेन रखने के लिए खास ख्याल रखना पड़ता है. आइए हम आपको बताते हैं, ऐसी टिप्स जिनसे आपकी कार हमेशा दौड़ने के लिए रहेगी तैयार
भारत के कुछ हिस्सों में फिलहाल जबरदस्त सर्दियां पड़ रही हैं. खासकर इन दिनों भारत के पूर्वोत्तर और उत्तर पूर्व के इलाकों में बेहद सर्द मौसम रहता है. ये मौसम सिर्फ इंसानों के लिए नहीं बल्कि वाहनों के लिए भी काफी खराब माना जाता है. लेकिन अगर इस दौरान कार का खास ख्याल रखा जाए तो कभी चलाने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसा करने से न सिर्फ आपकी कार ठीक रहेगी बल्कि वो लंबे वक्त तक बेहतर परफॉर्म करेगी. इसके साथ साथ आपकी कार के मैंटेनेंस पर भी काफी कम खर्च होगा.
सर्दियों में अपनी कार को सही रखने के कुछ टिप्स बेहद आसान और बेसिक हैं. इन टिप्स में कार के प्रॉपर चेकअप शामिल हैं. सबसे पहले आपको अपनी कार के पार्ट्स की जांच करना बेहद जरूरी है और अगर इनमें कोई कमी है तो उन्हें ठीक कराना चाहिए. कठिन मौसम कारों के लिए काफी समस्या पैदा करने वाले होते हैं. अगर आप बेसिक चेकअप समय समय पर करते रहेंगे तो कार में किसी भी बड़ी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं कि वो क्या टिप्स (How To Take Care Of Your Car In Winters) हैं?
कार की लाइट्स की जांच
गर्मियों और बारिश की तुलना में सर्दी के मौसम में सूरज जल्द ढल जाता है. इसका मतलब ड्राइविंग के दौरान कार की लाइट्स (Car Lights) का इस्तेमाल सर्दियों के मौसम में बेहद जरूरी हो जाता है. जरूरी है कि आपकी कार की लाइट्स सर्दियों में बेहतर ढंग से काम करें. आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आपकी कार की हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और रिवर्स लाइट्स ठीक से काम कर रही है या नहीं. अगर इनमें कोई समस्या है तो तुरंत ठीक कराएं.
कार की बैटरी की जांच
किसी भी वाहन की बैटरी उसका बेहद जरूरी पार्ट होता है. कार भले ही कितनी भी अच्छी और वैल मैंटेन हो, लेकिन अगर उसकी बैटरी (Car Battery) खराब होगी तो उसे स्टार्ट करने में समस्या का सामना करना पड़ेगा. एक खराब बैटरी गर्मियों के मौसम में बेशक परफॉर्म कर सकती है लेकिन सर्दियों में वो कभी भी उसके खराब होने की आशंका बनी रहती है. लंबे सफर के लिए जरूरी है कि आपकी बैटरी बेहतर काम करे और अगर आपकी बैटरी की ग्रैविटी या चार्जिंग में कोई समस्या है तो आप उसे तुरंत बदलवाएं.
How To Take Care Of Your Car In Winters
कूलेंट और इंजन ऑयल चेक करें
लंबे समय से अगर आपने अपनी कार का इंजन ऑयल (Car Engine Oil) नहीं बदलवाया है तो आपको बड़ा खर्चा उठाना पड़ सकता है. इंजन ऑयल इंजन की ताकत होता है. सर्दियों में माना जाता है कि इंजन ऑयल हल्का होना चाहिए ताकि वो बेहतर ढंग से परफॉर्म करे. इसके लिए अपनी कार के साथ आए ओनर मैन्युअल को ध्यान से पढ़ें और कार कंपनी ने जिस टेम्परेचर के लिए जो इंजन ऑयल सजेस्ट किया है, उसी को डलवाएं. इसी तरह कार का कूलेंट भी कार को ठंडा रखने के लिए काफी जरूरी होता है. उसका समय-समय पर बदलना बेहद जरूरी है
विंडशील्ड और वाइपर बदलवाएं
विंडशील्ड (Windshield) भी कार का अहम हिस्सा होता है. ये आपको और आपकी कार के केबिन को बारिश, हवा, बर्फ और कोहरे से बचाता है. अगर आपकी कार की विंडशील्ड यानि सामने वाले शीशे में किसी तरह की चटकन या क्रैक हैं और पानी हल्का सा भी अंदर आता है तो आपको इसका खास ख्याल रखना होगा. अगर स्थिति ऐसी है तो तुरंत विंडशील्ड बदलवाएं. इसके साथ बेहतर विजिबिलिटी के लिए वाइपर का काम करना जरूरी है. बारिश के साथ साथ सर्दी के मौसम में भी वाइपर ठीक होना चाहिए.
How To Take Care Of Your Car In Winters
डी-फॉस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल
प्रीमियम कार में डी-फॉस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. ये फीचर कार के शीशे से भाप और ओस को हटाने में मददगार साबित होते हैं. जबकि क्लाइमेट कंट्रोल आपके कार के अंदर केबिन में तापमान को मैंटेन करता है. अगर आपकी कार में ऐसे फंक्शन हैं तो तुरंत इनको चेक करें और कोई गड़बड़ है तो सही करवाएं.
टायर प्रेशर की जांच
कार और सड़क के बीच में पहला कॉन्टेक्ट जिस पार्ट का होता है वो टायर होता है. अक्सर हम टायरों का विशेष ख्याल नहीं रखते हैं. किसी भी सफर पर निकलने से पहले आपको टायरों में हवा के प्रेशर (Car Type Pressure) की जांच जरूर करानी चाहिए. इसके अलावा आपके टायर कितने घिस गए हैं, इनका भी खास ख्याल रखना चाहिए.
How To Take Care Of Your Car In Winters
ब्रेक चेक कराएं
बर्फीले और बारिश के मौसम में कार चलाने से पहले अपनी कार के ब्रेक (Car Brakes) की जरूर जांच करा लें. तेज रफ्तार को काबू करने और इमरजेंसी ब्रेक की स्थिति में ब्रेक्स का अच्छा होना बेहद जरूरी है. ये आपको किसी भी दुर्घटना में बचाते हैं. अपनी कार के ब्रेक्स और डिक्स की समय समय पर जांच कराएं.
बिजनेस की लेटेस्ट खबर, , शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ यहा पर मिलेगी. marketkikhabarr.com