IPO News: कमाई का मौका, Next week खुल रहा है इस दिग्गज कंपनी का IPO, जानिए डिटेल 26 january

shubham jain
3 Min Read
IPO News

IPO News

बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services का आईपीओ 30 जनवरी को खुलेगा और 1 फरवरी को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹129 से ₹135 प्रति शेयर की रेंज में तय किया गया है

IPO News
IPO News

बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services का आईपीओ 30 जनवरी को खुलेगा और 1 फरवरी को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹129 से ₹135 प्रति शेयर की रेंज में तय किया गया है. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ के लिए एंकर इन्वेस्टर को एलोकेशन सोमवार, 29 जनवरी को होने वाला है. फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 12.90 गुना है और कैप प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 13.50 गुना है. फ्लोर प्राइस पर प्राइस-अर्निंग रेश्यो 42.72 गुना है और बेसिक और डायल्यूट ईपीएस के बेस्ड पर कैप प्राइस 44.70 गुना है. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ का लॉट साइज 108 इक्विटी शेयर है और उसके बाद 108 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में है.

310.91 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

IPO News

बीएलएस ई-सर्विसेज अपनी इनिशियल स्टेक सेल के माध्यम से कुल 310.91 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें पूरी तरह से 2,30,30,000 इक्विटी शेयरों की फ्रेश शेयर सेल शामिल है. कंपनी ने अपनी मूल कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए 10 प्रतिशत शेयर या 23,03,000 इक्विटी शेयर रिजर्व किए हैं. इस इश्यू के लिए एंकर बुक सोमवार, 29 जनवरी को खुलेगी.
IPO News
IPO News
बीएलएस इंटरनेशनल की 93 फीसदी हिस्सेदारी
बीएलएस ई-सर्विसेज ने, BRLM के कंसल्टेशन से, बीएलएस इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरधारकों को बीएलएस इंटरनेशनल शेयरधारक रिजर्वेशन हिस्से में बोली लगाने पर इश्यू प्राइस पर 7 रुपये प्रति शेयर की डिस्काउंट देने पर विचार किया है. कंपनी में बीएलएस इंटरनेशनल की 93 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है.
कंपनी अपने टेक इनेबल्ड-प्लेटफॉर्म के माध्यम से एशिया, अफ्रीका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व में वीजा, पासपोर्ट, कांसुलर और अन्य सिटीजन सर्विसेज प्रदान करती है. यह भारत में इस डोमेन में लगी एकमात्र लिस्टेड कंपनी है.
TAGGED: ,
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *