Latest IPO News: जल्द ही मार्केट में IPO लेकर आएगी ये कंपनी, 50 crore डॉलर का हो सकता है इश्यू साइज

shubham jain
2 Min Read

Latest ipo News: रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा शेयरहोल्डर इस पेशकश में अपने कुछ शेयर बेच सकते हैं. हालांकि, यह केवल शुरूआत है और इस बारे में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. आईपीओ के साइज और समय जैसे डिटेल्स में अभी भी बदलाव किया जा सकता है.

Latest IPO News:
IPO News

वारबर्ग पिंकस बैक्ड भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी परफियोस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट एक आईपीओ लॉन्च करने पर विचार कर रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में यह लगभग 500 मिलियन डॉलर जुटा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस आईपीओ से बेंगलुरु स्थित कंपनी की वैल्यू करीब 2 अरब डॉलर हो सकती है. परफियोस शेयर बिक्री की व्यवस्था करने में मदद के लिए बैंकों को नियुक्त करना चाहता है. कंपनी इस काम को साल की शुरुआत में ही अंजाम दे सकती है.

परफियोस एक सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसके क्लाइंट्स में भारत, मिडिलईस्ट और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे देशों में बैंक, बीमाकर्ता और अन्य फाइनेंशियल सर्विस कंपनियां शामिल हैं.

Latest IPO News:

Latest IPO News:

प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस ने 2019 में कंपनी में निवेश किया था. सितंबर में, इसने सीरीज डी फंडिंग राउंड में बायआउट फर्म केदारा कैपिटल से 229 मिलियन डॉलर जुटाए. इसके जरिये कंपनी का मकसद उत्तरी अमेरिका और यूरोप में विस्तार करना है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा शेयरहोल्डर इस पेशकश में अपने कुछ शेयर बेच सकते हैं. हालांकि, यह केवल शुरूआत है और इस बारे में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. आईपीओ के साइज और समय जैसे डिटेल्स में अभी भी बदलाव किया जा सकता है.

IPO News: कमाई का मौका, Next week खुल रहा है इस दिग्गज कंपनी का IPO, जानिए डिटेल 26 january

 

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *