LIC का बड़ा उलटफेर, SBI के साथ हो गया बड़ा खेला

shubham jain
1 Min Read
  • LIC बनी देश की सबसे वैल्यूएबल सरकारी कंपनी
  • एसबीआई को पछाड़कर हासिल किया यह तमगा
  • कारोबार के दौरान 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचा शेयर

शेयर बाजार में भारी कत्लेआम के बीच देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) ने आज बड़ा उलटफेर कर दिया। एलआईसी ने एसबीआई को पछाड़कर देश की सबसे मूल्यवान सरकारी कंपनी (PSU) का तमगा अपने नाम कर लिया। हालांकि कंपनी का शेयर 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ लेकिन इसके बावजूद उसने मार्केट कैप के मामले में एसबीआई को पछाड़ दिया। पिछले एक साल में एलआईसी के शेयरों में 24 फीसदी तेजी आई है। मंगलवार को पहली बार कंपनी का शेयर अपनी लिस्टिंग प्राइस से ऊपर निकल गया था। कंपनी का शेयर 17 मई, 2022 को 8.6 परसेंट डिस्काउंट के साथ 867 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 949 रुपये था। बुधवार को बीएसई पर यह 886.90 रुपये पर बंद हुआ

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *