Marico Q3 Results: profit 328 करोड़ रुपये से बढ़कर 383 करोड़ रुपये

shubham jain
3 Min Read
Marico Q3 Results

Marico Q3 Results: तीसरी तिमाही नतीजों का एलान हो गया है. कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान बाजार बंद होने के बाद किया

Marico Q3 Results
Marico Q3 Results

Marico Q3 Results: कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. साल दर साल के आधार पर यानि कारोबारी साल 2022-23 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. ये 328 करोड़ रुपये से बढ़कर 383 करोड़ रुपये हो गया है. बाजार को मुनाफा बढ़कर 366 करोड़ रुपये होने का अनुमान था.

Marico Q3 Results

Marico Q3 Results
Marico Q3 Results

साल दर साल के आधार पर यानि कारोबारी साल 2022-23 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी की आमदनी गिरी है.
ये 2,470 करोड़ रुपये से गिरकर 2,422 करोड़ रुपये पर आ गई है. बाजार को आमदनी गिरकर 2,420 करोड़ रुपये होने का अनुमान था.
EBITDA यानि कामकाजी मुनाफा 456 करोड़ रुपये से बढ़कर 513 करोड़ रुपये हो गया हैय. EBITDA मार्जिन 18.5% से बढ़कर 21.2% हो गए है.
सोमवार को मैरिको का शेयर 1.62 फीसदी गिरकर 516.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एक महीने में 6 फीसदी, तीन महीने में 4 फीसदी गिरा है. वहीं, एक साल में शेयर ने 2 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल में शेयर 25 फीसदी रिटर्न दिया है.
Marico Q3 Results
Marico Q3 Results
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 53.39 फीसदी रही है. ये सितंबर तिमाही में 59.4 फीसदी थी. साथ ही, कुल हिस्सेदारी की 0.13 फीसदी गिरवी है. एफआईआई यानि विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 25.91 फीसदी से गिरकर 25.69 फीसदी रही है.
डिस्क्लेमरmarketkikhabarr.com  पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
TAGGED: ,
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *