निफ्टी50 – में शामिल होने वाली है नई कंपनी! Canara Bank को मिलेगी निफ्टी बैंक में जगह?

shubham jain
4 Min Read

इंडेक्स में छमाही बदलाव 31 मार्च से लागू होना है. फरवरी में स्टॉक एक्सचेंज की ओर से इसका एलान होगा. इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कौन से शेयर अलग-अलग इंडेक्स में शामिल होने के दावेदार हैं

निफ्टी50 में एक और कंपनी के शामिल होने का अनुमान है. इस कंपनी ने साल 2024 में अब तक कुल 12% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी का नाम Shriram Finance है. फरवरी महीने में ही निफ्टी50 इंडेक्स होने वाले बदलाव का एलान होना है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि निफ्टी50 इंडेक्स से UPL को बाहर किया जाएगा और इसकी जगह शामिल होने का सबसे प्रबल दावेदार Shriram Finance है.

घरेलू ब्रोकरेज फर्म Nuvama की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि निफ्टी में शामिल किए जाने के बाद इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी में करीब 245 मिलियन डॉलर का इनफ्लो देखने को मिल रहा है. इस बदलाव की वजह से UPL में करीब 107 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो भी देखने को मिल सकता है.
इंडेक्स में बदलाव से इनफ्लो-आउटफ्लो क्यों?
दरअसल, ETF समेत कई तरह के पैसिव फंड्स संभालने वाले घरेलू और ग्लोबल फंड्स इंडेक्स के आधार पर पोर्टफोलियो को तैयार करते हैं. ऐसे में इंडेक्स में किसी बदलाव के बाद इस तरह के पैसिव फंड्स में बदलाव होता है और शेयरों में इनफ्लो या आउटफ्लो देखने को मिलता है.
सितंबर 2017 में UPL को निफ्टी की टॉप 50 कंपनियों में शामिल किया गया था. लेकिन, तब से अब तक इस स्टॉक ने लगभग सपाट रिटर्न दिया है. शनिवार को यह स्टॉक 1.48% की तेजी के साथ ₹552.25 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ.
Nifty Next 50 इंडेक्स में भी बदलाव
इसके अलावा Nifty Next 50 इंडेक्स में Jio Financial Services और अदाणी ग्रुप की Adani Power भी शामिल हो सकती हैं. Jio Financial की इस इंडेक्स में एंट्री से करीब 77 मिलियन डॉलर का इनफ्लो देखने को मिल सकता है. जबकि, Adani Power के शामिल होने से 47 मिलियन डॉलर का इनफ्लो देखने को मिल सकता है. Nuvama ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है.
IRFC, REC, PFC, Polycab India और Union Bank of India जैसी कंपनियां भी इस इंडेक्स में शामिल हो सकता हैं. इन 5 स्टॉक्स के इंडेक्स में शामिल होने से कुल 170 मिलियन डॉलर का इनफ्लो देखने को मिल सकता है. Nifty Next 50 इंडेक्स से Shriram Finance, Adani Wilmar, Muthoot Finance, PI Industries, Procter & Gamble Hygiene, Colgate Palmolive और Info Edge भी बाहर हो सकते हैं.
निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी बदलाव
घरेलू ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि Nifty Bank में Canara Bank को शामिल किया जा सकता है. Canara Bank को इस इंडेक्स में Bandhan Bank की जगह शामिल किया जा सकता है. इस इंडेक्स में Canara Bank के शामिल किए जाने से करीब 36 मिलियन डॉलर का इनफ्लो देखने को मिल सकता है. जबकि, Bandhan Bank के इस इंडेक्स से बाहर होने पर करीब 39 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है.
Nuvama ने Nifty IT इंडेक्स में बदलाव की कोई संभावना नहीं जताई है. 31 जनवरी तक इन कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर इंडेक्स में बदलाव का फैसला लिया जाएगा. फरवरी महीने में एक्सचेंज इस बदलाव के बारे में जानकारी देंगे, जोकि 31 मार्च से लागू होगा.
डिस्क्लेमर:marketkikhabarr पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *