POLYCAB Q3 Results: मुनाफा और आमदनी बढ़ी, लेकिन मार्जिन में गिरावट

shubham jain
1 Min Read

Polycab India Ltd तिमाही नतीजे- 

कंपनी का मुनाफा 361 करोड़ रुपये से बढ़कर 416.5 करोड़ रुपये हो गया है. बाजार को मुनाफा बढ़कर 434 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.

साल दर साल के आधार पर कंपनी की आमदनी भी बढ़ी है. कोराबरी साल 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में आमदनी 3,715 करोड़ से बढ़कर 4,340 करोड़ रुपये हो गई है.

 

EBITDA यानि कामकाजी मुनाफा 503 करोड़ से बढ़कर 569 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 13.6% से घटकर 13.1% पर आ गए है.

Polycab India Ltd- एक हफ्ते में शेयर 13 फीसदी बढ़ा है. जबकि, एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 17 फीसदी टूटा है. एक साल में 60 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में 270 फीसदी बढ़ा है

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *