Share Market Closing Bell : बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. जनवरी सीरीज एक्सपायरी से पहले सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए.
जनवरी सीरीज एक्सपायरी से पहले भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा. बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर BSE के सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए.
Contents
Share Market Closing Bell : बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. जनवरी सीरीज एक्सपायरी से पहले सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए.Share Market Closing Bellमिलेजुले नतीजों के बाद निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों की लिस्ट में Axis Bank सबसे टॉप पर रहा. अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद Canara Bank में ऊपरी स्तर से दबाव देखने को मिला. F&O बैन से बाहर निकलने के बाद Zee Entertainment में शॉर्ट कवरिंग दिखी. यह स्टॉक 7% की बढ़त के साथ बंद हुआ. REC में तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद मजबूती देखने को मिली. PFC भी बढ़त के साथ बंद हुआ.
मंगलवार को बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार 1-2% की बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी मिडकैप दिन के निचले स्तर से 3% और निफ्टी बैंक दिन के निचले स्तर से 1% की तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में रिकवरी को सबसे ज्यादा सपोर्ट HDFC Bank और Reliance Industries से मिला. इसके साथ ही BSE पर लिस्टेड सभी शेयरों के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में आज ₹5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
किस स्तर पर बंद हुआ बाजार
धवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 690 अंकों की तेजी के साथ 71,060 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी आज 215 अंकों की तेजी के साथ 21,454 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में आज 67 अंकों की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद यह स्टॉक 45,082 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 854 अंकों की तेजी दिखी, जिसके बाद यह 47,423 के स्तर पर बंद हुआ.
Share Market Closing Bell
आज किन शेयरों में दिखा एक्शन?
मिलेजुले नतीजों के बाद निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले शेयरों की लिस्ट में Axis Bank सबसे टॉप पर रहा. अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद Canara Bank में ऊपरी स्तर से दबाव देखने को मिला. F&O बैन से बाहर निकलने के बाद Zee Entertainment में शॉर्ट कवरिंग दिखी. यह स्टॉक 7% की बढ़त के साथ बंद हुआ. REC में तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद मजबूती देखने को मिली. PFC भी बढ़त के साथ बंद हुआ.
मंगलवार को गिरावट के बाद यह स्टॉक आज भी 5% की गिरावट देखने को मिली. चीन ने आज RRR में 50 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती का एलान किया है. इसके बाद निफ्टी मेटल में 3% की तेजी देखने को मिली. कमजोर नतीजों का असर Laurus Labs में देखने को मिला. यह स्टॉक आज 4% की गिरावट के साथ बंद हुआ. तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजों के बाद Indus Towers, IOC और IOB बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. नतीजों से पहले Tech Mahindra, Bajaj Auto और Tata Steel बढ़त के सात बंद हुए.