Share Market: अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेगा बाजार, इन फैक्टर्स का हो सकता है सीधा असर

shubham jain
2 Min Read

Share Market: अगले हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ तीन दिन कारोबार होगा. डिटेल में जानिए किन फैक्टर्स का मार्केट में सीधा असर पड़ सकता है.

22 जनवरी कोअयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के भव्य उद्घाटन के अवसर पर शेयर मार्केट बंद रहेगा. शुक्रवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर भी शेयर बाजार की छुट्टी है. इसलिए अगले हफ्ते बाजार में सिर्फ तीन दिन कारोबार होगा. आगे जानिए किन कारणों से शेयर मार्केट प्रभावित होगी

कंपनियों के तिमाही नतीजे, वैश्विक रुझान और विदेशी निवेशकों की ट्रेडिंग गतिविधि से आने वाले हफ्ते में शेयर बाजार (Share Market) प्रभावित होगा. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका के जीडीपी डेटा (US GDP Data) के साथ- साथ बैंक ऑफ जापान (BoJ) और यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) की ओर से ब्याज दर पर लिए जाने वाले फैसलों का असर भी शेयर बाजार पर दिखने की उम्मीद है

एक्सिस बैंक (Axis Bank), जेएसडब्ल्यू एनर्जी, बजाज ऑटो, डीएलएफ (DLF), एसीसी (ACC) और जेएसडब्ल्यू स्टील इस सप्ताह तीसरी तिमाही (Q3 Results) के नतीजे जारी करेंगे.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का ट्रेडिंग पैटर्न और रुपया-डॉलर का रुख भी शेयर बाजार में कारोबार को प्रभावित करेगा.

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,144.8 अंक या 1.57 फीसदी गिर

गया. 20 जनवरी को शनिवार के दिन एनएसई और बीएसई पर कारोबार हुआ था.

marketkikhabarr.com पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें

Share This Article
2 Comments