powerful shree Parshwanath ektisa lyrics in hindi 2024 श्री पार्श्वनाथ इकतीसा

shubham jain
5 Min Read

shree Parshwanath ektisa lyrics

श्री पार्श्वनाथ इकतीसा
parshwanath ektisa
॥ दोहा ॥
पारस प्रभु के चरण में, निशदिन करूँ प्रणाम ।
मन – वांछित पूरो प्रभु !, श्याम वर्ण सुखधाम । (१)
॥ चौपाई ॥
चरण – शरण में भक्त तुम्हारा, शरणागत हूँ मैं दुखियारा ।                  
भव सागर से हमें उबारो, अपने यश की बात विचारों ॥ (२)
तुम जन जन के बने सहारे, हम तो सारे जग से हारे ।
हारा तुमको हार चढावे, तो जग में कैसे यश पावे ॥ (३)
जीवन के हर बन्धन खोलो, मत मेरे पापों को तौलो ।
पूजा की कुछ रीत न जानें, आए मन की पीर सुनाने ॥ (४)
तुमने अनगिन पापी तारे, मैं भी आया द्वार तुम्हारे ।
मुझको केवल आस तुम्हारी, अपना लो हे भव भयहारी ॥ (५)
सकल धरा को स्वर्ग बनाया, व्यन्तर को समकित दरसाया ।
लेकर नर अवतार धरा पर, पाप मिटाया ज्ञान जगाकर ॥ (६)
पौष बदि दशमी तिथि पाकर, नभ से उतरी किरण धरा पर ।
धर्मपुरी काशी में जन्मे, शंकर रमे जहाँ कण कण में ॥ (७)
बडभागी वह वामा माता, जिसने जनमा तुम – सा – त्राता ।
अश्वसेन के पुत कहाए, फिर भी जगत – पिता पद पाए ॥ (८)
कमठ तपस्वी अति अभिमानी, प्रभु तुम सकल तत्त्व के ज्ञानी ।
आग जली संग जली तपस्या, धर्म बन गया स्वयं समस्या ॥ (९)
काठ चिराया नाग दिखाया, आँसू से अभिषेक कराया ।
महामंत्र नवकार सुनाकर, स्वर्ग दिलाया पुण्य जगाकर ॥ (१०)
धन्य – धन्य वे प्राणी जलचर, मन्त्र सुनाते जिन्हें जिनेश्वर ।
महामंत्र की महिमा भारी, पारस प्रभु वर्तो जयकारी ॥ (११)
राज महल के राग रंग में, रहकर भी थे नहीं संग में ।
नेमिनाथ की करुणा जानी, जग की समझी पीर पुरानी ॥ (१२)
राग मिटा वैराग जगाया, मुक्तिपंथ पर चरण बढाया ।
भले – बुरे का भाव न रखते, प्रभुवर तो समता में रमते ॥ (१३)
लगे बरसने ओले सिर पर, वर्षा होती रही निरन्तर ।
आँधी ने गिरि – शिखर गिराये, पारस प्रभु को कौन डिगाये ॥ (१४)
सुरनर नरपति मुनिजन देवा, करते प्रभु चरणों की सेवा ।
प्रभु अनन्त प्रभु कथा अनन्ता, कह न सके सुर नरवर सन्ता ॥ (१५)
पद्मावती सेविका माता, जिसकी महिमा त्रिभुवन गाता ।
जिसने प्रभु को सिर पर धारा, धार रहा भूमण्डल सारा ॥ (१६)
माँ की मूरत मंगलकारी, पूरे मनोकामना सारी ।
चरण – कमल में शीष नमाऊँ, अपनी बिगडी बात बनाऊँ ॥ (१७)
फणधर ने फण छत्र बनाया, श्री धरणेन्द्र देव हरषाया ।
हे चिन्तामणि ! चिन्ता चूरो, विघ्न हरो हर इच्छा पूरो ॥ (१८)
शंकर जैसे हर कंकर में, पारस वैसे हर पत्थर में ।
धाम तुन्हारे बने हजारों, पुरुषादानी हमें उबारों ॥ (१९)
शंखेश्वर हो या नागेश्वर, नाकोडा या शिखर – गिरिवर ।
तेरे चमत्कार घर – घर में, महिमा व्यापी नगर – नगर में ॥ (२०)
मुक्त हुए सम्मेत शिखर से, रक्षक जहाँ भोमिया सरसे ।
पहले उनको शीष नमाओ, अपनी यात्रा सफल बनाओ ॥ (२१)
नाकोडा के भैरव देवा, तुम भक्तों को देते मेवा ।
झन – झन – झन झंकार कर रहे, सबकी नैया पार कर रहे ॥ (२२)
नाम तुम्हारा जिसने धारा, उससे सुभट केसरी हारा ।
सुमिरन करे नाम जो तेरा, मिट जाए पापों का फेरा ॥ (२३)
दूर देश क्यों दौडे तपते, बिगडे काम बने जो जपते ।
कलियुग भी सतयुग बन जाए, जो तेरी किरपा हो जाए ॥ (२४)
भक्तों को भगवान बनाते, सेवक को श्रीमान् बनाते ।
लोहे को कंचन कर डाले, ऐसे पारस परम निराले ॥ (२५)
नमस्कार है चमत्कार को, हरो हमारे अंधकार को ।
हम घर मंगल हर घर मंगल, बन जाएँ हम निर्मल – निश्छल ॥ (२६)
सजें होंठ पर सबके खुशियाँ, रहे न जग में कोई दुखिया ।
गाएँ सब जन गीत प्यार का, दर्शन होवे मुक्ति – द्वार का ॥ (२७)
पारस प्रभु चरणन चित लाये, जो पारस इकतीसा गाये ।
उसकी हर मंशा हो पूरी, प्रभु से रहे न उसकी दूरी ॥ (२८)
॥ दोहा ॥
पारस प्रभु के द्वार पर, खडा झुकाकर शीष ।
हरो पीर मन की प्रभु, दो मंगल आशीष ॥ (२९)
जैसा हूँ वैसा प्रभु !, हूँ तेरा ही दास ।
‘चन्द्र’ चरण की शरण में, एक तुम्हारी आस ॥ (३०)
मैं अनाथ पर नाथ तू, रखना मुझ पर हाथ ।
स्वीकारो मुझ पतित को, हे प्रभु पारसनाथ ॥ (३१)

जय श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ ।।
जय श्री नाकोड़ा भैरवनाथ ।।
जय माँ पद्मावती ।।

powerful Shree shanidev chalisa in hindi 2024

Power full shree Nakoda bherav chalisa lyrics 2024 in hindi नाकोडा भैरव चालीसा

powerful Shree hanuman chalisa lyrics in hindi 2024

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *