Stock Split News
Waaree Renewable Technologies Limited ने एक्सचेंज में 20 जनवरी को बोर्ड बैठक की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि उनकी कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का एलान किया है. पढ़िए पूरी डिटेल
रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी Waaree Renewable Technologies Limited ने 20 जनवरी को एक्सचेंज में बड़ी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि 20 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि 31 दिसंबर, 2023 की समाप्त तिमाही और 9 महीनों के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी दी है.
Stock Split News
कंपनी ने बताया कि शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन, 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले मौजूदा 1 इक्विटी शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू के 5 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा. कंपनी ने बोर्ड ने इस स्टॉक स्प्लिट की जानकारी दी है.
कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शेयरों के स्प्लिट (उप-विभाजन/विभाजन) के प्रयोजन के लिए रिकॉर्ड डेट का फैसला डाक मतपत्र (पोस्ट बैलेट) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रक्रिया के जरिए शेयरधारकों से स्प्लिट के लिए अप्रूवल हासिल करने के बाद किया जाएगा. इस डेट के बारे में बाद में जानकारी साझा की जाएगी
Waaree Renewable Technologies के Q3 नतीजों के बाद करें तो कंपनी की कमाई में जबरदस्त 338.8% का इजाफा हुआ है. ये कमाई बढ़कर 324.2 करोड़ रुपये हो गई है. Ebitda की बात करें तो उसमें भी इजाफा किया है. ये इजाफा 145.37% का था. इजाफा होने के बाद Ebitda 87.82 करोड़ रुपये दर्ज हुआ. नेट प्रॉफिट की बात करें तो उसमें भी 158% का इजाफा हुआ है. ये इजाफा बढ़कर 64.46 करोड़ रुपये हो गया है
बिजनेस की लेटेस्ट खबर, , शेयर बाजार (स्टॉक मार्केट) की ब्रेकिंग न्यूज और स्टॉक टिप्स, इन्वेस्टमेंट स्कीम और आपके फायदे की खबर सिर्फ यहा पर मिलेगी. marketkikhabarr.com
Hot Stocks: 3-4 हफ्तों में ही 21% तक की बंपर कमाई के लिए इन 3 शेयरों पर लगाएं दांव