टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी Tata Motors ने कमर्शियल वाहनों के बाद अब पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. नई कीमतों के लागू होने की तारीख की भी कंपनी ने जानकारी दी है.
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक Tata Motors ने पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. कंपनी ने हाल ही में कमर्शियल वाहनों की कीमतों में भी बढ़ोतरी का एलान किया था. 21 जनवरी (रविवार) को कंपनी ने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए कहा कि नई कीमतें 1 फरवरी 2024 से लागू हो जाएंगी.
Tata Motors ने कहा कि इनपुट कॉस्ट यानी लागत में बढोतरी की वजह से पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. कीमतों में यह बढ़ोतरी 0.7% की होगी. कंपनी ने यह भी कहा कि यह बढ़ोतरी इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के लिए भी लागू होगी
कंपनी ने पिछले महीने 10 दिसंबर को कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया था. कंपनी ने बताया था कि 1 जनवरी से कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1 जनवरी 2024 से 3% की बढ़ोतरी की जाएगी, जोकि अब लागू हो चुका है.
Tata Motors से पहले Maruti Suzuki, Mahindra & Mahindra, Honda और Audi ने अपने-अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया था. इसी साल अप्रैल से सरकार ने फ्यूल एफिशिएंसी से जुड़े नियम को कड़ा कर दिया है. साथ ही अक्टूबर से सभी एयरबैग होना भी अनिवार्य कर दिया है
इस बीच माना जा रहा है कि इन कंपनियों के लिए इस्तेमाल होने वाले अधिकतर कच्चे माल की कीमतों में कमी देखने को मिला है. लेकिन, ऑटो कंपनियां महंगाई के माहौल के बीच कीमतें बढ़ाकर मार्जिन को बेहतर करने पर जोर दे रही हैं.