Tech Mahindra Q3 Results: Profit 11% और Income2% बढ़ी

shubham jain
2 Min Read
tech mahindra q3

Tech Mahindra Q3 Results: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का एलान किया.

Tech Mahindra Q3 Results: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का एलान किया.
Tech Mahindra Q3 Results 

तिमाही दर तिमाही आधार पर यानि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में मुनाफा 494 करोड़ रुपये से बढ़कर 510 करोड़ रुपये रहा है. जबकि, बाजार को अनुमान 605 करोड़ रुपये का था. बुधवार कंपनी का शेयर 3 फीसदी बढ़कर 1407.95 रुपये के भाव पर बंद

Tech Mahindra Q3 Results के तिमाही नतीजे-
तिमाही दर तिमाही आधार पर यानि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में आमदनी 12,864 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,101 करोड़ रुपये हो गई है. बाजार को इसके बढ़कर 12,813 करोड़ रुपये होने का था. इस दौरान कंपनी के EBIT 606.6 करोड़ से बढ़कर 703 करोड़ रुपये हो गए है. EBIT मार्जिन 4.7% से बढ़कर 5.4% पर पहुंच गए है.$ आय $155.5 करोड़ से बढ़कर $157.3 करोड़ हो गए है.
टेक महिंद्रा के शेयर का प्रदर्शन- एक हफ्ते में 6 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी, तीन महीने में 22 फीसदी, एक साल में 31 फीसदी की तेजी आई है
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 35.11 फीसदी है. इसमें मामूली गिरावट आई है. ये 35.13 फीसदी पर थी. एफआईआई ने शेयर में बिकवाली की है. जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले ये दिसंबर तिमाही में 26.22 फीसदी से गिरकर 24.58 फीसदी पर आ गई है
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *